समाचार, विज्ञान एवं संत विचार

इंडोनेशिया में भूकंप-सुनामी से 400 से ज्यादा लोग मारे गए

206

इंडोनेशिया में एक शक्तिशाली भूकंप ने लगभग 400 से ज्यादा लोगों की जान ले ली हैं। प्राप्त खबरों के मुताबिक हजारों की संख्या में लोग घायल हो गए हैं तथा दो लाख से भी ज्यादा बेघर हो गए हैं। 

इंडोनेशिया पृथ्वी पर सबसे आपदा झेलने वाले राष्ट्रों में से एक है।

यह एक तरह से पेसिफिक में ” आग के गोले ” पर है  जहाँ टेक्टोनिक प्लेट टकराते हैं और दुनिया के कई ज्वालामुखीय विस्फोट और भूकंप होते हैं।

सुनामी को एक मजबूत भूकंप से ट्रिगर किया गया था जो इमारतों को गिराया और बहकर ऊँचे स्थान पालू पर पटक कर दुर्घटनाग्रस्त कर दिया। 

इंडोनेशिया के कई क्षेत्र के साथ संचार मुश्किल हो गई है क्योंकि बिजली और दूरसंचार कट जाने से खोज और बचाव प्रयासों में बाधा डल गई है। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.