उरी हमले में शहीद हुए 20 जवानों के परिजनो को हीरा ग्रुप के फाउंडर ने की माली मदद
डॉ. नौहेरा शेख ने उरी हमले में शहीद हुए सभी 20 जवानों के परिजनो को 4-4 लाख रुपये की माली मदद की और उनके बच्चों की तालीम के लिए 15 हजार रुपये हर महीने की कफालत की जिम्मेदारी ली,
आप को बता दे डॉ. नौहेरा शैख़ हीरा ग्रुप की फाउंडर और CEO हैं जिन्होंने इस्लामिक कॉरपोरेट की दुनिया में कौम का ही नही देश का भी नाम रोशन किया हैं |
डॉ नौहेरा भारतीय कॉरपोरेट की शायद पहली महिला हैं जो पूरी तरह बापर्दा होकर कारोबार सम्हालती हैं, और बहोत खूब सम्हालती हैं….!!!
अल्लाह उन्हें कौम की खिदमत के साथ कामयाबी से ऐसे ही नवाजता रहे।
.. अमीन ,..