समाचार, विज्ञान एवं संत विचार

मुस्लिम प्रत्याशियों का शतक पूरा करेगी बसपा

181

Image result for bspमायावती ने 97 सीटों पर मुस्लिम प्रत्याशियों को उतारने का एलान किया था। मुख्तार अंसारी, उनके बेटे अब्बास अंसारी और भाई सिगबतुल्ला अंसारी को टिकट देने के बाद मुस्लिम प्रत्याशियों की संख्या 100 हो जाएगी।

बसपा के इस कदम से सपा में हडकंमप मच गया है क्योकि बसपा के मुकाबले सपा ने लगभग आधे ही सीट मुसलमानों को दी है।

यह कुल विधानसभा क्षेत्रों की करीब 25 फीसदी हो जाएगी। विधानसभा चुनाव में इतनी बड़ी तादाद में इसके पहले शायद ही कभी किसी दल ने ‌मु‌स्लिमों को प्रत्याशी बनाया होगा। यह संख्या सूबे में मुस्लिम आबादी के अनुपात में ज्यादा होगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.