समाचार, विज्ञान एवं संत विचार

सावधान ! कहीं आप अपने बच्चों के आस-पास नकारात्मकता माहौल तो नहीं बना रहें हैं ?

196

सावधान ! कहीं आप अपने बच्चों के आस-पास नकारात्मकता माहौल तो नहीं बना रहें हैं ?

  1. नकारात्मक या सकारात्मक सोच क्या है :-नकारात्मक या सकारात्मक सोच हर मनुष्य के व्यक्तित्व के दो पहलू हैं। सकारात्मकता जहां व्यक्ति को विपरीत परिस्थितियों में भी सबल बनाता है, उससे लड़ने की ताकत देता है… नकारात्मक सोच के साथ संभव है कि थोड़ी सी विकट परिस्थिति का भी व्यक्ति सामना ना कर पाए और इस तरह असफलता, शोक, रोग, क्रोध जैसे हालातों में फंसकर वह इनसे कभी उबर नहीं पाता।

Leave A Reply

Your email address will not be published.