बसपा नेता योगेश वर्मा के रिहा होते ही स्वागत में उमड़ा जान-समूह

बसपा नेता योगेश वर्मा पर से कोर्ट ने रासुका हटा दी तथा उनके जेल से रिहा होने पर लोगों में ख़ुशी का माहोल बन गया।  लाखों लोगों का जन समूह उनके स्वागत में निकल पड़ा तथा रोड पर उनके समर्थकों की गाड़ियों की लम्बी कतारों से जाम तक लग गया। उन्होंने ऐलान किया कि भाजपा को 2019 के चुनाव में बुरी तरह हराएंगे।

उन्होंने भाजपा पर अपनी हत्या कराने का भी आरोप लगाया।

bspbsp meerutyogesh verma
Comments (0)
Add Comment