अंबिका चौधरी अब बलिया के फेफना से उम्मीदवार होंगे. बसपा में शामिल हुए चौधरी ने कहा कि वो मुलायम के खास रहे हैं और उनका पार्टी छोड़ना ये बताता है कि मुलायम की क्या हालत हो गई है.
अंबिका चौधरी ने कहा, ‘ मैंने पिछले 40 वर्षों से राजनीति में छोटे सिपाही की भूमिका निभाई है और 25 वर्षों से सपा से जुड़ा रहा. अब सांप्रदायिक ताकतों के खिलाफ निर्णयाक लड़ाई में मैंने सपा छोड़ने का फैसला लिया है. मैंने सपा के हर पद से इस्तीफा दे दिया है और खुद को बसपा के लिए समर्पित कर दिया है. ‘
विधान सभा चुनाव के मद्देनजर उत्तर प्रदेश में चुनाव से पहले अंबिका चौधरी का सपा से इस्तीफा देना पार्टी के लिए एक बड़ा झटका है. इसी बीच विधान परिषद अध्यक्ष रमेश यादव के पुत्र और एटा से विधायक आशीष यादव ने भी सपा से इस्तीफा दे दिया है.