बसपा के इस कदम से सपा में हडकंमप मच गया है क्योकि बसपा के मुकाबले सपा ने लगभग आधे ही सीट मुसलमानों को दी है।
यह कुल विधानसभा क्षेत्रों की करीब 25 फीसदी हो जाएगी। विधानसभा चुनाव में इतनी बड़ी तादाद में इसके पहले शायद ही कभी किसी दल ने मुस्लिमों को प्रत्याशी बनाया होगा। यह संख्या सूबे में मुस्लिम आबादी के अनुपात में ज्यादा होगी।