सोमवार को प्रेस कान्फ्रेंस कर बताया कि अगर कोई भी सरकार अपने चुनावी वादे के मुताबिक काम नहीं करती है तो संगठन उस पार्टी का विरोध करेगी। पिछली बार संगठन के सभी लोगों ने सपा को वोट दिया था, इस वजह से सपा ने प्रदेश में पूर्ण बहुमत से सरकार बनाई थी।
ऑल इंडिया यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा का कहना है कि सपा ने 5 साल के कार्यकाल में अल्पसंख्यकों के बुनियादी मुद्दों पर ध्यान नहीं दिया, इसलिए आगामी चुनाव मे संगठन सपा को वोट नहीं देगा।
ऑल इंडिया यूनाइटेड मुस्लिम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. वसीम सिद्दीकी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के चुनाव पर पूरे मुल्क की नज़र है। प्रदेश में बसपा व भाजपा में मुक़ाबला है। इस बार संगठन से जुड़े सभी लोग बसपा को वोट देकर प्रदेश मे पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएंगे।