देश में हिंदू-हिंदू का शोर करने वाली भाजपा सरकार हिंदू का अर्थ नहीं जानती

देशवासियों को यह जानकर भारी दुःख होगा कि केंद्र की भाजपा सरकार को हिन्दू शब्द का अर्थ पता नहीं है। केंद्रीय गृह मंत्रालय ‘हिंदू’ शब्द की परिभाषा नहीं जानता है। मध्य प्रदेश के नीमच निवासी चंद्रशेखर गौड़ द्वारा एक आरटीआई क्वेरी के जवाब में, मंत्रालय ने कहा कि उसे हिंदू शब्द की परिभाषा नहीं पता है। “भारतीय संविधान और कानून के आलोक में हिंदू शब्द के अर्थ और परिभाषा के बारे में RTI के तहत मेरी क्वेरी, गृह मंत्रालय ने 31 जुलाई 2015 को अपने जवाब में कहा कि केंद्रीय लोक सूचना अधिकारी (CPIO) के पास जानकारी नहीं है यह मध्य प्रदेश के नीमच जिले के निवासी श्री गौर ने कहा। श्री गौर ने यह भी जानने की कोशिश की थी कि किस आधार पर एक समुदाय को हिंदू माना जाता था, और हिंदुओं को बहुसंख्यक समुदाय क्यों माना जाता था।

definition of word hinduhindumeaning of hindu
Comments (0)
Add Comment