Delhi Weather: एनसीआर में मौसम ने ली करवट, हल्की बारिश के साथ छाया घना अंधेरा

दिल्ली एनसीआर में मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट ले ली है। एक जनवरी से लगातार 5-6 दिनों की खिलखिलाती धूप मंगलवार को अचानक बादलों से ढक गई। हालांकि सुबह से ही कोहरा छाया हुआ था, लेकिन एक बजे के करीब मौसम पूरी तरह से बदल गया। 

दिल्ली व आसपास के क्षेत्रों में बादल इतने घने हो गए कि मौसम शाम सा हो गया। ठंडी हवाओं के साथ बारिश की हल्की बूंदों ने मौसम को और भी खुशनुमा कर दिया। हालांकि साल की पहली बारिश से लोग खुश तो दिखे, लेकिन ठंड के कारण उससे बचते भी नजर आए।

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार रात से ही देश के उत्तर पश्चिमी हिस्से यानी जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब. हरियाणा, राजस्थान व उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में घने बादल छाने लगे थे। दिल्ली एनसीआर में इन्हीं क्षेत्रों के बदलते मौसम का असर दिख रहा है। 

Comments (0)
Add Comment