नोएडा थाना 24 क्षेत्र स्थित ईएसआई अस्पताल में उस समय अफरा तफरी मच गई जब वहां अस्पताल की बिल्डिंग में अचानक आग लग गई. ये आग गुरुवार सुबह करीब 10 बजे लगी थी. आग ईएसआई अस्पताल के बेसमेंट के सर्वर रूम में लगी थी. सूचना पाकर मौके पर पंहुची दमकल विभाग की 3 गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं. वहीं आग लगने का कारण शार्ट सर्किट माना जा रहा है
बताया जा रहा है कि ईएसआई अस्पताल फायर एनओसी के बिना ही चल रहा था. वहीं सीएफओ सुनील कुमार ने बताया कि सर्वर रूम में रखी बैटरी में आग लगी थी. इससे पहले की आग पूरी बिल्डिंग में फैलती, उससे पहले उसको बुझा लिया गया.
अस्पताल में आग लगने से फैले हुए धुएं की वजह से मरीजों का दम घुटने लगा तो उन्हें पास के अस्पतालों में शिफ्ट करना पड़ा. बिल्डिंग के टॉप और ग्राउंड फ्लोर से धुंआ उठना शुरू हो गया था. आरोप है कि आग बुझाने के उपकरणों में जंग लगी हुई थी और उनका इस्तेमाल स्टोर रूम की तरह हो रहा था.
सूचना पाकर मौके पर पंहुची पुलिस और दमकल विभाग की तीन गाड़ियां आग बुझाने में जुटीं. अस्पताल में इलाज कराने आए हर्ष सिंह बिष्ट ने कहा, ‘जैसे ही आग लगी कुछ समझ नहीं आया क्या करें लेकिन फायर और पुलिस के लोग खुले मैदान में रोगियों को शिफ्ट कर रहे थे, हम भी वहीं चले गए तब जाकर धुएं से बच पाए.