मायावती की सर्वजन हिताय ! सर्वजन सुखाय ! व् मानवतावादी नीति से दलित , पिछड़े व् मुस्लिमों के साथ-साथ सवर्ण समाज भी काफी हद तक प्रभावित हुआ है। और चाहते हैं मायावती को अपना सर्वमान्य नेता बनाना।
एक जमाना था जब मायावती को सवर्ण समाज हीनता की द्रष्टि से देखता था मगर अब सवर्ण समाज का नजरिया बदल गया है। और ऐसा हुआ है मायावती की मानवतावादी नीति के कारण। उन्होंने न केवल अपनी पार्टी का नारा ” बहुजन हिताय ! बहुजन सुखाय !!” से ” सर्वजन हिताय ! सर्वजन सुखाय !! ” में बदला बल्कि पॉवर में आने पर सवर्ण समाज का वखूबी ख्याल रखा।
यही कारण है कि आज मायावती को सभी जाति व मजहब के लोग उन्हें काफी सम्मान देतें हैं।