भारत ने पुणे में खेले गए तीसरे टी20 इंटरनेशनल मैच में 78 रन से जीत हासिल कर भारतीय टीम ने साल 2020 की दमदार शुरुआत की है। भारत ने इस साल की पहली टी20 सीरीज में श्रीलंकाई टीम का सूपड़ा साफ कर दिया है। श्रीलंका को 3 मैचों की टी20 सीरीज में भारत ने 2-0 से मात दी है। इस सीरीज का पहला मुकाबला बारिश की वजह से रद हो गया था।
इस मुकाबले में श्रीलंकाई टीम के कप्तान लसिथ मलिंगा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया ने शिखर धवन और केएल राहुल के अर्धशतक और फिर कप्तान विराट कोहली, मनीष पांडे और शार्दुल ठाकुर के कैमियो के दम पर निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए। इसके जवाब में श्रीलंकाई टीम 15.5 ओवर में 123 रन बनाकर ढेर हो गई। इस तरह भारत को इस मैच में 78 रन से जीत मिली।
मेहमान टीम की शुरुआत खराब रही और जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता जल्द ही दिला दी। उन्होंने गुणाथिलाका को वाशिंगटन सुंदर के हाथों एक रन पर कैच आउट करवा दिया। गुणाथिलाका एक रन बनाने में कामयाब रहे। इसके बाद दूसरे ओवर में शार्दुल ठाकुर ने अविष्का फर्नांडो को 9 रन के निजी स्कोर पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया।
श्रीलंकाई टीम का तीसरा विकेट ओशाडा फर्नांडो के रूप में गिरा जो 2 रन बनाकर रन आउट हुए। कुसल परेरा को नवदीप सैनी ने अपने यॉर्कर पर चकमा देते हुए क्लीन बोल्ड कर दिया। उन्होंने सिर्फ 5 रन की पारी खेली। मैथ्यूज को काफी अरसे के बाद टीम में मौका दिया गया था और उन्होंने 20 गेंदों पर 31 रन की साहसिक पारी खेली। उनका टिकट सुंदर ने काट दिया और मनीष पांडे मैथ्यूज का कैच लपक लिया।
मेहमान टीम श्रीलंका को छठा झटका दशुन शनाका के रूप में लगा जो 9 रन बनाकर शार्दुल ठाकुर की गेंद पर उन्हीं के हाथों कैच आउट हुए। शार्दुल के इसी ओवर की पांचवीं गेंद पर हसरंगा बिना खाता खोले चहल के शानदार थ्रो पर रन आउट हो गए। टीम को 8वां झटका संदाकन के रूप में लगा जो 1 रन बनाकर वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर सैमसन के हाथों कैच आउट हुए।
श्रीलंका को 9वां झटका धनंजय डिसिल्वा के रूप में लगा जो 57 रन बनाकर नवदीप सैनी की गेंद पर बुमराह के हाथों कैच आउट हुए। टीम का आखिरी विकेट कप्तान लसिथ मलिंगा के रूप में गिरा जो बिना खाता खोले नवदीप सैनी की गेंद पर विराट के हाथों कैच आउट हो गए। भारत की ओर से नवदीप सैनी को 3, शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर को 2-2 विकेट मिले।