जेईई मेन्स : जेईई मेन्स में 41 स्टूडेंट्स ने किया टॉप, 9 स्टूडेंट्स ने हासिल किए 100 परसेंटाइल

JEE Mens Exam

एजुकेशन डेस्क. एनटीए (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) ने शुक्रवार को जनवरी में हुए जेईई मेन्स का रिजल्ट घोषित कर दिया। इस एग्जाम में राज्यवार 41 स्टूडेंट्स ने टॉप किया है। जबकि 9 बच्चों ने 100 परसेंटाइल हासिल किए। इस साल परीक्षा में 9,21,261 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। आईआईटी और इंजीनियरिंग कॉलेजों में बी.ई/बी. टेक में एडमिशन लेने के लिए जेईई मेन्स की परीक्षा 7 से  9  जनवरी के बीच आयोजित हुई थी।

इस परीक्षा का आयोजन देश और दुनिया के 570 परीक्षा केंद्रों में किया गया था। इसमें 8,69,010 कैंडीडेट्स ने हिस्सा लिया था। खास बात यह रही कि इस बार एनटीए ने काफी कम समय में इन नतीजो का ऐलान किया। 7 से 9 जनवरी के बीच हुई परीक्षाओं का 17 जनवरी को रिजल्ट घोषित कर दिया गया।

100 परसेंटाइल पाने वाले छात्रों के नाम

रोल नंबर नाम राज्य
200310065452 जितेंद्र लांडा आंध्रप्रदेश
200310404791 विष्णु श्री साईं तदावर्थी आंध्रप्रदेश
200310120506 निशांत अग्रवाल दिल्ली
200310012227 निसर्ग चड्ढा गुजरात
200310041891 दिव्यांशु अग्रवाल हरियाणा
200310436560 अखिल जैन राजस्थान
200310166791 पार्थ द्विवेदी राजस्थान
200310594754 अरुण सिद्धार्थ रोंगला तेलंगाना
200310386279 कौशल कुमार रेड्डी छागरी तेलंगाना
Comments (0)
Add Comment