मायावती भाजपा से तो क्या, वो भगवान से भी नहीं डरतीं हैं-केसी त्यागी(सीनियर लीडर जेडीयू)

बहिन जी ने कांग्रेस के खिलाफ मोर्चा खोला तो जेडीयू भी उनके समर्थन में आ गई। जेडीयू के सीनियर लीडर केसी त्यागी ने तो यहाँ तक कह डाला कि मायावती कांग्रेस के बारे में जो भी बोल रही हैं वो बिल्कुल सही है क्योंकि कांग्रेस की हैसियत मुख्य विपक्षी दल की भी नहीं वो दूसरे बसपा जैसे दलों के सहारे अपना जनाधार बढ़ाना चाह रही है।

उन्होने ये भी कहा कि मायावती बसपा संस्थापक कांशीराम के पद चिन्हों पर चल रहीं हैं वो कहा करते थे “जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी “.

उन्होंने कांग्रेस लीडर दिग्विजय सिंह के जवाब में कहा कि मायावती जैसी महत्वपूर्ण नेता के बारे में बोलना कि मायावती सीबीआई व ईडी से डर गई हैं तो ये बात कांग्रेस के दूसरे , तीसरे व चौथे नंबर के नेताओं पर भी लागू होती है जो खुद सीबीआई व ईडी के रडार पर हैं। और वो कहते हैं कि मायावती सीबीआई व ईडी से डर रहीं हैं , मायावती भाजपा तो क्या भगवान से भी नहीं डरतीं हैं वो एक साहसी व निडर नेता हैं।

उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस से जो लोग उम्मीद करते हैं वो गलत उम्मीद पाले हैं कांग्रेस अभी भी अपने पुराने अहंकार में हैं।

आपको बता दे  केसी त्यागी की तरह समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखलेश यादव ने भी कांग्रेस को जवाब दिया है कि बसपा कभी भी डर कर फैसले नहीं लेती।

bspbsp bjpbsp congress alliancebsp spdigvijay singh mayawatijdu on mayawatik c tyagi jdukc tyagi on mayawatimadhya pradesh electionmayawatirajasthan election
Comments (0)
Add Comment