ओडिशा में बड़ा रेल हादसा हुआ है. यहां कटक निर्गुंडी स्टेशन के पास मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस हादसे का शिकार हो गई है. इस हादसे में 40 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं. वहीं, 6 लोगों की हालत गंभीर है. ये ट्रेन पटरी से उतर गई है. रेल प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया है
बताया जा रहा है कि ये ट्रेन धुंध की वजह से मालगाड़ी से टकरा गई थी और पटरी से उतर गई. ट्रेन के पांच डिब्बे पटरी से उतरे हैं. हादसे का शिकार हुई ट्रेन महाराष्ट्र के मुंबई से ओडिशा की राजधानी भुवनेश्वर जा रही थी. इस ट्रेन का नाम मुंबई-भुवनेश्वर लोकमान्य तिलक एक्सप्रेस है
जो तस्वीरें सामने आई हैं, उसके मुताबिक जहां ट्रेन हादसे का शिकार हुई है, वहां आस पास जंगल का इलाका है. हादसे के बाद यात्रियों को बाहर निकाला जा रहा है. तस्वीरों में साफ तौर पर आस पास कोहरा दिख रहा है