यू.पी. में बसपा सरकार द्वारा क्या-क्या कार्य किये गये थे

आप को बसपा सरकार के कार्यो को जानकर अवश्य झट्का लगेगा क्योंकि बसपा सरकार के कार्यो का प्रचार न तो खुद बसपा ने किया था और न ही जातिवादी, संकीर्ण व धन लूटने की मानसिक बीमारी से ग्रसित प्रमुख मीडिया ने किया बल्कि लगातार मानवतावादी, ईमानदारी व सभी का समान विकास की सोच रखने वाली बसपा के खिलाफ मीडिया अ‍ब भी अनेकों नए-नए तरीकों से दुष्प्रचार कर रहे हैं । जब भी बहिन जी यू.पी. के बाहर बसपा सरकार के कार्यो को प्रचार करने जाती हैं और लोगो को समझाती हैं तब जनता बहिन जी की बातो पर विश्वास नही करती क्योंकि जातिवादी, संकीर्ण व धन लूटने की मानसिक बीमारी से ग्रसित प्रमुख मीडिया ने अत्य्धिक दुष्प्रचार कर दिया है ।

यू.पी. में बसपा सरकार में किये गए अनेकों विकास कार्यों में से कुछ कार्यों की सूची:-
1. प्रदेश में पहली मेट्रो बहिन जी लाई
2. प्रदेश में भारत ही नहीं एशिया का पहला विकलांग यूनिवर्सिटी बहिन ने बनाई
3. प्रदेश में देश का पहला इंटरनेशनल F1 रेसिंग बहिन जी ने बनाया ।
4. प्रदेश में पहला इंटरनेशनल लेवल का नोएडा आगरा रोड़(यमुना एक्सप्रेस) बहिन जी ने बनाया
5. प्रदेश में खस्ता हाल बिजली संयंत्रों को ठीक करके बिजली का डबल उत्त्पादन बहिन जी ने किया ।
6. प्रदेश में दो दो नए इंटरनेशनल एयरपोर्ट की सारी व्यवस्था बहिन जी की
7. छह नए बिजली संयंत्र बहिन जी की देन
8. प्रदेश में छह इंटरनेशनल लेवल की यूनिवर्सिटी बहिन जी की देन
9. बड़े शहरों में नए ऑक्सीजन प्लांट बहिन जी ने बनवाये
10. अनेकों इंटरनेशनल लेवल के 12 वी तक के नए कॉलेज
11. अनेकों हॉस्पिटल बहिन जी ने
12. अनेकों इंजीनियरिंग कॉलेज
13. प्रदेश के गरीबों के लिए 20 लाख निःशुल्क घर बहिन ने दिये वो बिना भेदभाव के ।
14. मान्यवर कांशीराम उर्दू विश्वविद्यालय
15. सभी जातियों के गरीबों के लिए 10-10 बीघा खेती की जमीन के पट्टे दिये थे ।
16. हर गाँव को बिजली की व्यवस्था
17. हर गाँव को पक्की सड़क बनाकर मुख्य मार्ग से जोड़ा गया था ।
18. गांव के लिए चिकित्सा वैन (चलता-फिरता हॉस्पिटल) की शुरुआत की थी ।
19. प्रदेश की जनता को अनेकों जिले व तहसील बना कर दिया जिससे प्रदेश की जनता को किसी समस्या के लिए दूर न भटकना न पड़े ।
20. प्रदेश में अनेकों परियोजना व नए कार्य शुरू किए जिससे जनता को रोजगार मिला और दूसरे प्रदेश में भटकना नहीं पड़ा ।
21. कानून व्यवस्था ऐसी कि आज भी विरोधी भी तारीफ करने से नहीं थकते ।
22. लखनऊ, प्रयागराज, वनारस, कांशी, मथुरा और नोएडा जैसे शहरों कायाकल्प करके बेहद खूबसूरत बनाने का काम किया ।
23. पर्यावरण संरक्षण के लिए नोएडा और लखनऊ में बड़े बड़े पार्क बनाये जिससे प्रदेश की जनता शुद्ध हवा में साँस ले सके (दिल्ली में भारी प्रदूषण इसी का नतीजा है)
24. दबे कुचले समाज ( पिछड़े, आदिवासी व दलितों )के उत्थान के कार्य करने वाले पिछड़े, आदिवासी व दलित समाज के महापुरुषों को उनकी मूर्तियाँ लगा कर सम्मानित किया गया ।
25. किसानों की फसल का दुगुना दाम करके किसान हित में बड़ा कार्य किया जो आज तक भी देश में दूसरा कोई नहीं कर पाया ।

Comments (0)
Add Comment