समाचार, विज्ञान एवं संत विचार

कर्नाटक, बसपा के एकलौते दलित मंत्री एन महेश ने कैबिनेट से दिया इस्तीफा, परदे के पीछे कांग्रेस

193

कर्नाटक में बसपा के एकलौते कैबनेट मंत्री एन महेश ने कर्नाटक कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया है। इस्तीफा के बाद एन रमेश ने कहा कि वह सत्तारूढ़ गठबंधन को अपना समर्थन जारी रखेंगे तथा उन्होंने वे भी कहा कि मुझे सरकार में किसी के खिलाफ कोई परेशानी नहीं है। एक मंत्री के रूप में मैंने राज्य भर में घूम-घूमकर अपना सर्वश्रेष्ठ काम किया तथा यह इस्तीफा पूरी तरह मेरे व्यक्तिगत कारणों से है। मगर जानकारों का कहना है कि बसपा के एकलौते दलित मन्त्री के इस्तीफा के पीछे कांग्रेस का दवाब है कि उनकों हटाया जाए। 

पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उन्होंने चीफ मिनिस्टर एच डी  कुमारस्वामी को अपना इस्तीफा दे दिया है। और अब पूरा ध्यान लोक सभा चुनाव के लिए अपनी पार्टी को मजबूत करेंगे।

पाँच राज्यों के विधान सभा चुनाव से पहले कांग्रेस द्धारा बसपा के दलित मन्त्री को हटवाना कहीं कांग्रेस के लिए भारी पड़ सकता है।

बसपा के एकलौते कैबनेट मंत्री एन महेश ने एक सप्ता पहले ही कांग्रेस पर जातिवादी पार्टी होने का आरोप लगाया था। सूत्रों के मुताबिक कांग्रेस को कुछ लोग नहीं चाहते कि बसपा के दलित कैबनेट मंत्री एन महेश मन्त्री बने रहें इससे वहाँ बसपा काफ़ी मजबूत होती जा रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.