समाचार, विज्ञान एवं संत विचार

कांग्रेस भाजपा की बी टीम है – शहजादी कुरैशी

184

छत्तीसगढ़, जकांछ की महिला विंग की प्रदेश अध्यक्ष शहजादी कुरैशी ने कांग्रेस को भाजपा की बी टीम बताया है । उन्होंने कहा बसपा से गठबंधन के बाद प्रदेश में एक नया माहौल बना है। जब हल को हाथी का बल मिलने के बाद हल की चाल तूफानी हो गई है जिससे भाजपा और कांग्रेस में घबराहट पैदा हो गई है।जिससे ये दोनों दल गठबंधन के बारे में जनता में भ्रामिक बातें फैला रहे है जिनपर अब जनता विश्वास करने वाली नहीं है।

शहजादी कुरैशी ने कहा कि बसपा , जकाँछ और सी पी आई का गठबंधन राज्य में भरी मतों से सरकार बनाने जा रहा है क्योंकि कांग्रेस व भाजपा से देश के साथ -साथ छत्तीसगढ़ की जनता भी पूरी तरह से परेशान है। जनता ने इस बार पूरा मन बना लिया कि अजीत जोगी साहेब की भारी बहुमत से सरकार बनानी है।  हमारी सरकार छत्तीसगढ़ का चहुँमुखी विकास करेगी जिससे जनता में खुशहाली आये।

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.