समाचार, विज्ञान एवं संत विचार

मैं बहिन मायावती को 2019 में PM देखना चाहता हूँ – जस्टिस कर्णन

321

बुलन्दशहर, कलकत्ता उच्च न्यायालय के पूर्व जस्टिस सी. येस. कर्णन एक सामाजिक प्रोग्राम में भाग लेने के लिए बुलन्दशहर आये। उन्होंने सभी से बाबा साहेब आंबेडकर के आदर्श को अपनाने के लिए कहा। उन्होंने अपने भाषण के दौरान उन पर हुई ज्यादिति के बारे में बताया और ये भी बताया कि उन्होंने कैसे 7 जजों को कठिन सजा सुनाई। उन्होंने न्यायालयों में व्याप्त कर्रप्शन के बारे में भी लोगों को बताया।

प्रोग्राम के बाद नेशनल दस्तक के विश्व प्रसिद्द रिपोर्टर श्रीमान शम्भू कुमार सिंह जी ने जस्टिस कर्णन बात की। बातचीत के दौरान पूर्व जस्टिस कर्णन ने कहा कि वे अपनी पार्टी लॉन्च कर रहे है और 2019 के लोक सभा इलेक्शन में बसपा सुप्रीमो बहिन मायावती को प्रधानमंत्री बनाने में मदद करूँगा। क्योंकि बहिन मायावती जी को शासन चलाने का बेहतरीन बेहतरीन अनुभव है।

पूर्व जस्टिस कर्णन के साथ पूरी बातचीत के लिए नीचे दिए लिंक/वीडिओ पर क्लिक करें :-

Leave A Reply

Your email address will not be published.