समाचार, विज्ञान एवं संत विचार

ICC की वनडे और टेस्ट टीम के कप्तान बने कोहली, दूसरी बार पाया खिताब

ICC

333

अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को अपनी टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान नियुक्त किया है. कोहली को पिछले साल भी टेस्ट और वनडे टीम का खिलाड़ी चुना गया था. आईसीसी ने इस साल कोहली को टेस्ट और वनडे टीम का कप्तान चुने जाने के अलावा उन्हें स्प्रिट ऑफ क्रिकेट अवार्ड से भी सम्मानित किया है.

भारतीय कप्तान ने द ओवल मैदान पर स्टीव स्मिथ पर दर्शकों द्वारा की जा रही छींटाकशी का विरोध किया था और दर्शकों से स्मिथ का सम्मान करने की बात कही थी. कोहली ने कहा, “कई सालों तक गलत चीजों के लिए सबकी नजरों में रहने के बावजूद इसे (पुरस्कारों) पाकर मैं हैरान हूं. यह सौहार्द्र का एक हिस्सा है, जोकि खिलाड़ियों में अवश्य होता है.”

उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता है कि एक व्यक्ति जो ऐसी स्थिति से बाहर आ रहा है, उसका फायदा उठाने की जरूरत है. आप मैदान पर छींटाकशी कर सकते हैं, प्रतिबंध लग सकता है. आप ऐसी चीजें कहना चाहते हैं, जिससे कि आप अपने प्रतिद्वंद्वी को हराना चाहते हैं. लेकिन मजाक उड़ाना, यह कुछ ऐसा है जोकि किसी भी खेल भावना में नहीं है और मैं इसका समर्थन नहीं करता.”

उन्होंने कहा, “हम सभी को इसके प्रति जिम्मेदारी लेने की जरूरत है. विपक्ष को धमकाएं, कोशिश करें और लेकिन ऊपरी तौर पर. वह कुछ ऐसा होना चाहिए जो किसी को भावनात्मक रूप से आहट नहीं कर रहा हो. ऐसी चीजें किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है और लोगों को इससे सतर्क रहना चाहिए.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.