समाचार, विज्ञान एवं संत विचार

सिपाही भर्ती परीक्षा में नकल करने पर माइक्रोफोन कान में घुसा

देखों बिहार के मुजफ्फरपुर (Muzaffarpur) में सिपाही की परीक्षा में कैसे नक़ल करता पकड़ा गया

202

मुजफ्फरपुर, बिहार में सिपाही की परीक्षा देने आए एक अभ्यर्थी को अपनी ही चालाकी भारी पड़ गई। पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया है. दरअसल, पटना जिले के दुल्हन बाजार थाना निवासी धनंजय कुमार सिंह मिठनपुरा थाना के जिला स्कूल में बने परीक्षा केंद्र पर एग्जाम दे रहा था. वह कमरा संख्या आठ में परीक्षा दे रहा था।

पुलिस के मुताबिक, धनंजय बड़ी चालाकी से सिपाही भर्ती की लिखित परीक्षा में नकल कर रहा था। धनंजय ने अपने कपड़े के भीतर मोबाइल छिपा रखा था और उसका माइक्रोफोन कान में डाल रखा था। परीक्षा देते वक्त वह अपने आप कुछ बोल रहा था। इस पर रूम में तैनात कर्मियों को शक हुआ। लेकिन इसी बीच उसके कान में दर्द होने लगा और फिर धनंजय ने दर्द की शिकायत की तो परीक्षा रूम में काम कर रहे कर्मियों का शक पक्का हो गया कि वह निश्चित रूप से किसी न किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से चोरी छिपे नकल कर रहा है।

कर्मचारियों का शक यकीन में बदल गया
जब मामले की छानबीन की गई तो कर्मियों का शक यकीन में बदल गया। इसी बीच आरोपी परीक्षार्थी धनंजय भागने की कोशिश करने लगा, जिससे आपाधापी में छोटा माइक्रोफोन उसके कान के अंदर घुस गया। जिला स्कूल के केंद्र अधीक्षक ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।  इसके बाद पुलिस ने परीक्षा में नकल करने के आरोप में उसे गिरफ्तार कर लिया, लेकिन कान दर्द की शिकायत पर उसे पास के सदर अस्पताल लाया गया।

सदर अस्पताल के डॉक्टर ने बताया कि माइक्रोफोन की चोट से धनंजय के कान का पर्दा जख्मी हो गया है। सदर अस्पताल से धनंजय को बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.