समाचार, विज्ञान एवं संत विचार

इंडोनेशिया के एक स्कूल ने वाल्दैन की खिदमत का दिया ऐसा दरस के भर आई सबकी आँखे

88

*इंडोनेशिया के एक स्कूल ने अपने सभी छात्रों की मां को एक दिन स्कूल में आमंत्रित किया और बच्चों से मां के पाँव साफ़ करवाये और उन्हें अपने वाल्दैन की खिदमत करने की व्यवहारिक शिक्षा दी |

एक आहदीस का मह्फुम है के – अल्लाह के रसूल (सलल्लाहो अलैहे वसल्लम) ने फ़रमाया
“तुम्हारी जन्नत तुम्हारी मां के क़दमों के नीचे है”
*यानी माँ की खिदमत कर जन्नत के हकदार हो जाओ,.

Leave A Reply

Your email address will not be published.