समाचार, विज्ञान एवं संत विचार

शिवराज की क़ानूनी धमकी से डरे राहुल गाँधी, बोले मैं कन्फ्यूज हो गया था। सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक

238

मध्यप्रदेश के चुनावी समर में राहुल गाँधी ने झाबुआ में पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि पनामा पेपर्स में नाम आने पर पाकिस्तान में नवाज शरीफ पर कार्रवाई होती है लेकिन यहां चीफ मिनिस्टर के बेटे का नाम पनामा पेपर्स में निकलता है तो कोई कार्रवाई नहीं होती। साथ में उन्होंने ये भी कहा कि महाकुंभ, ई टेंडरिंग और व्यापमं में मामाजी पैसा बनाते हैं।

मीडिया में खबर आने के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था, ‘‘कई वर्षों से कांग्रेस मेरे और मेरे परिवार के ऊपर अनर्गल आरोप लगा रही है। हम सबका सम्मान करते हुए मर्यादा रखते हैं, लेकिन आज तो राहुल गाँधी ने मेरे बेटे कार्तिकेय का नाम पनामा पेपर्स में लाये है, यह कह कर उन्होंने सारी हदें पार कर दीं। हम कल ही उन पर मानहानि का केस कर रहे हैं।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की क़ानूनी धमकी के बाद इंदौर पहुंचे राहुल ने मंगलवार को अपने बयान पर सफाई दी और कहा कि मैं कन्फ्यूज हो गया था। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री ने पनामा स्कैम नहीं किया है। फिर गाँधी ने दूसरे स्कैम के बारे में कहा।

इसके बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय चौहान ने 30 अक्टूबर मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दायर कर दिया।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कोई छोटा नेता कहता तो बात अलग थी, लेकिन कांग्रेस अध्यक्ष का ऐसा कहना दुर्भाग्यपूर्ण है। मानहानि का केस करेंगे, लेकिन माफी मांग लें तो विचार करेंगे। उधर, भाजपा महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने कहा, राहुल तो शुरू से कन्फ्यूज रहे हैं और देश को भी कन्फ्यूज कर रहे हैं।

राहुल गाँधी की “मैं कन्फ्यूज हो गया था” बात पर सोशल मीडिया में खूब मजाक बना। कुछ तो यहाँ तक भी कह रहे थे कि कैसे एक कन्फ्यूज आदमी को देश सौंपा जा सकता है। 

कार्तिकेय चौहान ने जुबानी हमला में कहा कि राहुल गाँधी ने परिवार की प्रतिष्ठा खंडित की है और  मेरे पनामा पेपर्स में संलिप्त होने का झूठा बयान दिया है। मैं व्यथित हूं कि बचपने की आड़ में सार्वजनिक मंच से मेरी और मेरे परिवार की प्रतिष्ठा खंडित की गई। 48 घंटे में उन्होंने माफी नहीं मांगी तो मैं उनपर कठोरतम कानूनी कार्यवाही करने के लिए बाध्य हो जाऊंगा। मंगलवार को कार्तिकेय ने भोपाल कोर्ट में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दायर कर दिया। इस पर सुनवाई 3 नवंबर को होगी। कार्तिकेय के वकील ने कहा है कि अगर राहुल को गलती का एहसास हो गया हो तो वे भोपाल कोर्ट में आकर माफी मांगें।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.